अमेठी -खाकी को सैल्यूट: मानसिक विक्षिप्त विकलांग की गालियां सुनी फिर भी बचाई जान

2020-02-07 11

खाकी को सैल्यूट: मानसिक विक्षिप्त विकलांग की गालियां सुनी फिर भी बचाई जान सुल्तानपुर. टाटिया नगर चौराहा रेड जोन में आता है। अयोध्या, प्रयागराज, आजमगढ़-बलिया और लखनऊ के लिए इससे कई दर्जन बसे पास होती हैं। इसके अलावा कई सौ सैकड़ा ट्रकें। ऐसे में दुर्घटना का भय हर समय यहां पर बना होता है। दोनो पैर से विकलांग मानसिक विक्षिप्त एक शख्स इसी चौराहे पर बीचो बीच आकर बैठ गया। लोग सड़क से गुजरते रहे लेकिन मदद के लिए एक हाथ भी आगे नही आए। उसी समय थानाध्यक्ष भगवती प्रसाद यादव और टाटिया नगर चौकी इंचार्ज सैयद नसीरूद्दीन हमराहियों के साथ एसपी शिवहरि मीणा के आदेश पर ऑपरेशन अंकुश के तहत टाटिया नगर चौकी पर चेकिंग करने पहुंचे गए। दोनो ही वर्दीधारियों ने जब मानसिक विक्षिप्त विकलांग को देखा तो उनकी मानवीय संवेदना जाग गई। दोनो उसके पास पहुंचे, जान बचाने के लिए उसको सड़क से किनारे करने के लिए मदद करने लगे। खास बात ये कि मदद के समय विकलांग की गालियों का भी दोनो वर्दीधारियों को सामना करना पड़ा, जिसे दोनो हंस कर टाल गए। 

Videos similaires