गोंडा केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आधार कार्ड के फेरे में उलझ गयी है जिससे जनपद के 1 लाख किसानों को चौथी क़िस्त का भुगतान नहीं हो सका। क़िस्त न पहुंचने से परेशान किसान कृषि विभाग व लोकवाणी व केन्द्र का चक्कर लगाने को विवश हैं। अब किसानों को इस विसंगति को दूर करने के लिए अपने निकटतम लोकवाणी केंद्र या फिर कृषि बीज गोदाम पर जाकर इस विसंगति को दूर करना होगा तभी उन्हें चौथी किस्त का लाभ मिल सकेगा। किसानों को कृषि निवेश में लागत लगाने के उद्देश्य से शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसमें फसल चक्र के अनुसार प्रत्येक चार महीने पर 2 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है इस तरह एक वर्ष में किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। जिले में लगभग 5 लाख किसानों को इस योजना से आच्छादित किया गया है। विभाग की माने तो तमाम ऐसे किसान है जिनकी कई ग्राम पंचायतों में खतौनी होने के कारण उन्होंने कई जगह से आवेदन कर दिया। जिससे जनपद में किसानों की संख्या बढ़ गयी है। योजना में आधार लिंक हो जाने के बाद इस पर पूरी तरह से अंकुश लग जायेगा आधार संबंधी विसंगति को दूर कराने के लिए किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट को लाग आन करने के पश्चात आधार कार्ड की विसंगतियों को दूर कर सकते हैं। किसान चाहे तो अपने क्षेत्र के विकासखंड पर तैनात प्राविधिक सहायक बीटीएम व एटीएम से संपर्क कर इन विसंगतियों को दूर करा सकते हैं या फिर स्वयं अपने एंड्राइड फोन से वेबसाइट पर जाकर विसंगतियों को दूर किया जा सकता है।