हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-02-07 3

दो माह पहले पिता को चाकू मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पुत्र को आज डकोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया। मामले का आज अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐरी रमपुरा में 21 दिसम्बर 2019 को दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया था।विबाद इतना बढ़ गया था कि छोटे भाई पप्पू ने अपने भाई के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था  और इस झगड़े का बीच बचाव  कराने आये उसके पिता को चाकू लग गया था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।घायल को इलाज के लिये जिलाअस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।इसमे बड़े भाई के द्वारा अपने छोटे भाई के खिलाफ डकोर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया था।मुकद्दमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था।जिसकी गिरफ्तारी का पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था।जिसे आज डकोर कोतवाली प्रभारी ने आज गिरफ्तार किया और कार्यवाही करते हुये आज जेल भेज दिया।

Videos similaires