रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर देवघर में हेलमेट चेकिंग के नाम पर घूस लेते एक हवलदार को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर आए देवघर के हवलदार द्वारा घूस लेने के वीडियो की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद देवघर एसपी ने तत्काल प्रभाव से हवलदार को निलंबित कर दिया।