हरदोईछ योगी का फरमान बेअसर, नहीं लग पाई आवारा पशुओं पर लगाम

2020-02-07 6

सरकार के बार बार सख्त निर्देश के बावजूद भी आवारा जानवर अन्नदाताओं की समस्या बने हुए हैं। जहां भी देखो काफी तादाद में पशु खेतो में खड़ी फसलों को चरते नजर आ रहे हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास अब दम तोड़ता नजर आ रहा है। हरदोई में भी हाल यहीं हैं। किसानों का कहना है कि लगातार उनके फसलें बर्बाद होती जा रही है। खेतों के आसपास कटीले तार लगाने के बावजूद अन्नदाता अपनी फसल बचाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं। शाम होते ही किसान सर्द हवाओं में भी फसलों की रखवाली करता है। रात भर जानकर जानवरों को खदेड़ता है। लेकिन जरा सी चुक होने पर जानवर खेत में घुस कर फसल बर्बाद कर देते हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। अभी हाल ही में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दस जनवरी तक कोई भी आवारा पशु सडक या खेतों में घूमता नजर नहीं आना चाहिए। ऐसा हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी को इसकी सजा भुगतनी होगी। लेकिन उनका फरमान जैसे रात गयी बात गयी जैसा हो गया। उनके फरमान को अधिकारियों ने गंभीरता से न लेकर अपनी मनमानी चलाई जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires