एयरपोर्ट में बंदरों को खदेड़ने के लिए किया गया “भालू” का इस्तेमाल

2020-02-07 227

अहमदाबाद. इन दिनों एक वायरल वीडियो की चर्चा है, जिसमें एक खुले मैदान में कई बंदर भाग रहे हैं। उनके पीछे एक भालू दौड़ रहा है। भालू के डर से बंदरों को भागने का यह वीडियो अहमदाबाद की एयरपोर्ट अथारिटी ने जारी किया है। एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अथारिटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बंदरों को भगाने के लिए ”भालू” का इस्तेमाल किया जाए। यह अनाेखा प्रयोग सफल होता दिखाई दे रहा है।

Videos similaires