इंदौर. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ इंदौर के बड़वाली चौकी पर पिछले 25 दिनों से दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में गुरुवार रात मशहूर शायर राहत इंदौरी पहुंचे। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए राहत ने कहा कि कोई भी शरीफ आदमी चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई हो, वह इस कानून से इत्तेफाक नहीं रखता। पीएम मोदी के संसद में एनआरसी पर दिए उद्बोधन पर वे बोले कि हमें तो यही पता नहीं है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं या अमित शाह।