सड़क हादसे में महिला की मौत, तीन घायल

2020-02-07 8

शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र मे ईट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर का परिवार आज सुबह धूप निकलने पर घर के सामने खड़े हुए थे। सामने से आ रही बेकाबू तेज रफ्तार कार ने धूप में खड़े लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला का पति गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार चालक ने जब टक्कर मारी उसके बाद उसने भागने के लिए दोबारा से कार को घायलो पर चढ़ाते हुए भाग निकला जिससे अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से कुछ की हालत को गंभीर देखते हुए शाहजहाँपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।