अयोध्या जिले के कोतवाली बीकापुर स्थित गोला बाजार में युवा हार्डवेयर व्यवसाई फांसी पर झूल गई। दरअसल गोला बाजार स्थित सागर हार्डवेयर का संचालक सागर साहू पारिवारिक कलह के चलते मानसिक रुप से परेशान था। सुबह काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शंका हुई और मामले की जानकारी लगी। तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहीं क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने पूरी घटना की जानकारी दी।