रात में बच्चे के बार-बार शौच जाने से परेशान सौतेली मां ने मासूम का घोंट दिया गला

2020-02-07 872

uttar-pradesh-kaushambi-step-mother-did-murdered-of-son

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां पांच साल के मासूम को सौतेली मां ने मौत के घाट उतार दिया। हालांकि पहले तो महिला पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही। लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सौतेली मां टूट गई और गुनाह कुबूल कर लिया। उधर 24 घन्टे के भीतर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि महिला को दूसरे पति से उसे संतान न होने के कारण मासूम की हत्या की है।


Videos similaires