ब्रॉन्ड वैल्यू रैंकिंग में कोहली शीर्ष पर, अक्षय कुमार ने दीपिका को छोड़ा पीछे, जानें लिस्ट

2020-02-07 0

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में लगातार तीसरे साल टॉप पर बरकरार हैं। वही, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ब्रॉन्ड वैल्यू में सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह रिपोर्ट बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स ने जारी की। खेलों में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तीसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़े:

दरअसल, बुधवार को ग्लोबल एडवाइजरी फर्म, डफ एंड फेल्प्स ने ब्रांड वैल्यू की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 2019 में 39 फीसदी बढ़कर 1691 करोड़ रुपए पहुंच गई है जिससे वह शीर्ष स्थान पर कायम है। कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली की ब्रांड वैल्यू रोहित शर्मा से करीब 10 गुना ज्यादा है।

Videos similaires