शामली -शराबी पति व गांव के लोगों पर लगाया जबरन मकान नाम कराने का आरोप

2020-02-06 8

शामली -थानाभवन थाने पहुंची एक युवती ने अपने शराबी पति व कुछ अन्य गांव के लोगों के ऊपर लगाया जबरन मकान नाम कराने का आरोप पूरा मामला जनपद शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर का है! जहां थाने पहुंची एक युवती ने अपने शराबी पति पर लगाया घर व जमीन बेचने का आरोप युवती ने बताया कि उसके पति को शराब पीने की लत है! जिसके चलते गांव के ही कुछ युवक उसे शराब पिलाकर शामली तहसील में मेरा मकान अपने नाम कराने ले गए हैं! और युवती ने बताया कि मेरी बिना इजाजत के वह लोग मेरे शराबी पति को पैसे दे देते हैं! मैंने इस चीज का कई बार विरोध किया मगर वह लोग नहीं मानते युवती ने बताया कि 11 वर्ष पूर्व मेरी शादी टिंकू पुत्र इल्म चंद से हुई थी! मेरे 4 बच्चे हैं! मैं अपने पति को कई बार समझा चुकी कि अगर तुम ने मकान इनके नाम कर दिया तो मेरे बच्चे बीरान हो जाएंगे !युवती ने थाना भवन थाने पहुंच लगाई कार्रवाई की गुहार?

Videos similaires