शामली: ड्यूटी के बाद सड़क पर आए बैंक कर्मचारी, प्रदर्शन

2020-02-06 6

शामली: यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर गुरूवार की शाम बैंककर्मी ड्यूटी के बाद जिला मुख्यालय पर जमा हुए . बैंककर्मियों ने  सड़क पर खड़े होकर हंगामा प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई, तो भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रहेंगे. कर्मचारियों ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.  इससे पूर्व भी  बैंक कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल भी कर चुके हैं कारण है  सरकार द्वारा ऋणों की वसूली के लिए कड़े नियम न बनाए  जाना  व नॉन परफार्मिंग ऋणों के लिए प्रावधान करने के लिए बैंक हानि से गुजर रहे हैं.  बैंक कर्मचारी, नवम्बर 2017 से देय वेतन वृद्धि समझौता शीघ्र लागू करने, नई पेंशन नीति की खिलाफत, पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने और बैंकों में काम के घंटे भी निश्चित करने की मांग कर रहे हैं.

Free Traffic Exchange

Videos similaires