ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई का हुआ गठन

2020-02-06 9

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील में अरुण मिश्र को महामंत्री व कोषाध्यक्ष का मिला प्रभार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने तहसील के पत्रकारों की बैठक आहूत कर किया कमेटी का गठन ।मनोज यादव,मनोज तिवारी,गुलशन सिद्दीकी,विंदेश्वर प्रसाद मिश्र, राहुल को भी तहसील संगठन में मिली जगह।जिला कमेटी से शोभनाथ तिवारी,अशोक वर्मा,के एस मिश्र ने बैठक में लिया भाग।संगठन के विस्तार पर दिनेश तिवारी व शोभनाथ तिवारी ने व्यक्त किये अपने विचार।

Videos similaires