Piaggio ने Vespa Elettrica ऑटो एक्सपो में शोकेस किया। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पॉवर मोड में 70 KM/H और इको मोड में 45 KM/H की स्पीड पकड़ सकता है। माइलेज की बात करें तो पॉवर मोड में सिंगल चार्जिंग पर 70 km और इको मोड में सिंगल चार्जिंग पर 100 km दूरी तय कर सकता है।