10 लाख से कम कीमत में आ सकती है ये इलेक्ट्रिक कार !

2020-02-06 386

चाइनीज ग्रुप हाईमा ने ऑटो एक्सपो 2020 में डेब्यूट किया है। कंपनी ने बर्ड इलेक्ट्रिक EV1 कार पेश की है। इसकी कीमत का खुलास अभी नहीं है लेकिन संभावना है कि ये 10 लाख तक की रेंज में सकती है। इसमें लईडी फ्रंट एंड बैक लाइट, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग, टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, ऑटो मोड एसी के साथ ऑटो गियर बॉक्स की सुविधा मिलेगी। 

 

Videos similaires