मोगा. मोगा में गुरुवार दोपहर एक महिला से मोटरसाइकल सवार दो बदमाश पर्स छीन भागे। पकड़े जाने के बाद लोगों ने दाेनों को पकड़कर खूब पीटा और पुलिस बुलाकर दोनों को फिर पुलिस के हवाले कर दिया। झपटमारी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह महिला आईलेट्स सेंटर से लौटकर घर के गेट में एंटर करती है और उसी वक्त पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों में से एक उतरकर उसका पर्स छीन भागता है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है कि आरोपियों का इस तरह का कोई रिकॉर्ड तो नहीं है।
मामला मोगा के दशमेश नगर का है। अमनदीप कौर ने बताया कि वह आईलेट्स सेंटर से वापस लौटी थी। जैसे ही घर के गेट से अंदर जाने लगी। इतने में बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक बाइक से उतरा और उससे पर्स झपटकर भाग निकाला, जिसमें 300 रुपए और नोटबुक ही थी। वह भी झपटमार के पीछे भागी। शोर सुनकर वहां से गुजर रहे कार सवारों ने कार अड़ाकर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। इसी बीच मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने आरोपियों को खूब पीटा। साथ ही पुलिस बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
उधर इस बारे में थाना सिटी-1 के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान जिले के गांव भिंडर कलां के हरप्रीत सिंह हैप्पी और अमृतपाल सिंह केे रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल इन दोनों से पूछताछ की जा रही है कि ये इस तरह की कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और इनके साथ और कौन-कौन जुड़े हुए हैं। दूसरी ओर यह घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है।