पिहानी से गोपामऊ मार्ग पे 2 बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत में घायल हुए व्यक्ति को रोड किनारे पड़ा देख तुरंत 108 नंबर व कोतवाली पिहानी में सूचना देकर तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। आपको बताते चलें कुलदीप मिश्रा कोतवाली पिहानी में डिजिटल वालंटियर भी है। इसके पहले उन्होंने कई ऐसे सराहनीय कार्य किए हैं जैसे कप्तान साहब के आदेश पर रात्रि ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड भाइयों को रात में जाकर के चाय पिलाना और समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर मरीजों को फल वितरण करना, कई ऐसे कार्य है जो उन्होंने किया है। उनके इस कार्य से कोतवाली पिहानी प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला काफी खुश है कुलदीप मिश्रा समाज सेवक भी है हर गरीब की मदद करना उनका लक्ष्य है उनके इस कार्य से कोतवाल पिहानी व क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना है।