मंदसौर: चलते ट्रक में शार्ट सर्किट से लगी आग

2020-02-06 18

मंदसौर के सुवासरा थाना अंतर्गत के शामगढ़ रोड पर मंदसौर से रामगंजमंडी जा रहे चलते ट्रक में  शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई, ट्रक ड्राइवर क्लीनर को पता लगने पर ट्रक को रोककर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची सुवासरा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। गनीमत रही के कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रक के 6 टायर सहित आगे का पूरा हिस्सा जल गया। सुवासरा थाना प्रभारी सिमरत सिनम ने बताया कि ट्रक में रामगंजमंडी सामान लेने के लिए जा रहा था, जिसकी वजह से खाली ट्रक होने के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।

Videos similaires