कैराना: झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस, 3 को हिरासत में लिया

2020-02-06 6

शामली के कैराना में फायरिंग करने की झूठी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर मामला जमीनी विवाद का निकला। पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया। बृहस्पतिवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र के खुरगान रोड निवासी एक व्यक्ति ने डायल 112 पर फायरिंग करने की सूचना दी। फायरिंग की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया तथा फायरिंग करने का मैसेज वायरलेस सेट पर फ़्लैश हो गया। जिसके बाद कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ खुरगान रोड पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि मोहल्ला खेलखुर्द निवासी तीन भाईयों नौशाद, कासिम व नवाब का उनके चाचा शराफत के साथ जमीनी विवाद चला हुआ हैं। नौशाद ने बताया कि उनके चाचा शराफत ने सुबह के समय उनके खेत की मेढ काट ली थी। जिसका उन्होंने विरोध किया था। विरोध करने के बाद उसके चाचा ने अपने 8-10 आदमियों को मौके पर बुला लिया। नौशाद ने बताया कि वे डर के मारे ईख के खेत में घुस गए थे। वहीं सड़क पर चल रही एक बाइक द्वारा फायरिंग करने की आवाज छोड़ी गई। जिसके बाद उन्हें लगा कि आरोपियों ने फायरिंग कर दी हैं। यहीं सूचना उसने डायल 112 पर दी। बाद में पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले नौशाद व उसके भाई कासिम तथा नवाब को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि मामला मामूली मेढ के काटने का था। आरोपियों द्वारा पुलिस को झूठी सूचना दी गई। मामले में कार्यवाही की जा रहीं हैं।

Videos similaires