जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाइवे पर काठा नदी के पुल पर झिंझाना की और से जा रही गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली की भिड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेक्टर के पिछले दोनो पहिये भी निकल गए व पुल भी क्षति ग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार नवाब व शहजाद निवासी गोगवान थाना झिंझाना अपने गावँ से ट्रेक्टर ट्रॉली में गन्ना भरकर मेरठ करनाल हाइवे से तोल सेंटर पर जा रहा था। काठा नदी के पुल पर पहुचते ही करनाल की तरफ से आ रहे ट्रक ने ट्रेक्टर ट्रॉली मे टक्कर मार दी ।वहीँ ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे आ रहे ट्रक का चालक भी अपने ट्रक को कण्ट्रोल नही कर सका और आगे जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेक्टर के पिछले दोनो फिए टूट गए व ट्रेक्टर चालक घायल हो गया। वही काठा नदी का पुल भी क्षति ग्रस्त हो गया। दोनो ट्रक चालक अपने अपने ट्रक को लेकर फरार हो गए।