दिल्ली की फैक्ट्रियों में खिड़कियां ईटों से बंद रहती हैं. दरवाजे बाहर से बंद रहते हैं. फिर भी अंदर से मशीन के घरघराने की आवाज आती है. जिसकी वजह से मजदूरों की जान पर बन आती है. इनसे किए तमाम वादों के बीच इन मजदूरों का पसंदीदा कौन है? दिल्ली विधानसभा चुनाव में वो किसे देंगे वोट? देखिए ये खास रिपोर्ट