शामली जनपद के थाना थानाभवन में बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के गांव कच्ची गढ़ी निवासी मोनिस और साजिद सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से थाना भवन आए थे। जब वह अपना काम निपटा कर थानाभवन ऊन मार्ग पर स्थित गांव पलठेडी पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज गति से ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जबकि आसपास काम कर रहे लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को थानाभवन सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से दोनों की गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।