शामली: पालने में सो रहा था मासूम, गले में धागा उलझने से मौत

2020-02-06 4

शामली कें कांधला थाना क्षेत्र गांव गढ़ी दौलत में पालने में झूलते समय एक वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। जिसके चलते मासूम बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है, दरअसल बता दें पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का है। जहां पर शाहिद का साहिल नाम का 1 वर्षीय मासूम बच्चा पालने में झूल रहा था इसी दौरान बच्चे ने करवट ली और मासूम के गले में बंधा धागा पालने में उलझ गया। जिसके चलते मासूम साहिल की दम घुटने से मौत हो गई, जिसके बाद के परिजनों ने मासूम को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं मृतक साहिल के परिवार में कोहराम मचा है, और उनका रो रो कर बुरा हाल है।

Videos similaires