गोंडा: पत्नी से प्रेमप्रसंग के शक में पति ने की युवक की हत्या

2020-02-06 9

गोंडा में अंधे कत्ल का मामला सामने आया जहां कटरा थाना के ग्राम पंचायत रेरुआ में मंदिर के पास कुएं में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, युवक की पहचान भीम सिंह के रूप में हुई।  हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि मृतक भीम सिंह अक्सर गांव आया जाया करता था और पत्नी के साथ बातचीत करता था। दोनों पर आरोपी को प्रेम प्रंसग का शक था और  इससे गुस्साए आरोपी ने भीम सिंह को पहले शराब पिलाई और बाद में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी मुकेश कोरी को जेल भेज दिया गया है।

Videos similaires