Govt Bungalows पर नेताओं का illegal कब्जा, High Court बोला- सड़क पर निकाल फेंकों। वनइंडिया हिंदी

2020-02-06 166

The Delhi High Court has reprimanded the central government, expressing displeasure over the illegal occupation of retired officials and former MPs on 576 government bungalows. The court ordered to vacate them within 2 weeks and asked that the dues be recovered from the occupiers. The court even said that if one does not vacate the bungalow, then in 2 weeks all their belongings should be thrown on the road.

दिल्ली हाईकोर्ट ने 576 सरकारी बंगलों पर रिटायर्ड अधिकारियों और पूर्व सांसदों के अवैध कब्जे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने 2 सप्ताह के भीतर इन्हें खाली कराने का आदेश देते हुए कहा है कि कब्जाधारियों से बकाया वसूल किया जाए। कोर्ट ने यहां तक कहा कि यदि कोई बंगला खाली नहीं करता है तो 2 सप्ताह में उनका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया जाए।

CentreGovt #DelhiHighCourt #GovtBungalows