girl-student-killed-in-onesided-love-in-hathras
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में एकतरफा प्यार में पागल मामा ने अपनी भांजी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामा ने बीए की छात्रा अपनी भांजी को रेस्टोरेंट में मिलने बुलाया था, जहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के भूरापीर गली नंबर चार के रहने वाले रामदास की बेटी खुशबू शहर के बागला कॉलेज में बीए की छात्रा थी। रोज की तरह खुशबू अपने घर से कॉलेज में पढ़ने के लिए गई हुई थी। परिजनों को फोन पर खुशबू की हत्या की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।