लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का पहला दिन रहा शानदार, सेना ने दिखाए विभिन्न करतब
2020-02-06 4
लखनऊ में चल रहे 71वें डिफेंस एक्सपो का पहला दिन काफी मजेदार रहा और भारतीय सेना ने विभिन्न प्रकार के करतब बाजी दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। यह डिफेंस शो 9 फरवरी तक रहेगा। और लोग देश की सेना के बारे में जान सकेंगे।