Shaheen Bagh में बुर्का पहन वीडियो बनाती पकड़ी गई गुंजा कपूर कौन, मेनस्ट्रीम मीडिया खामोश क्यों? | Quint Hindi

2020-02-05 3

शाहीन बाग में 5 फरवरी को एक अजीबोगरीब घटना घटी. बुर्का पहने एक लड़की शाहीन बाग पहुंची और प्रदर्शकारियों के बीच वीडियो बनाने लगी. इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से कुछ ऐसे सवाल पूछे जिनसे लोगों को उन पर शक हुआ. मौके पर मौजूद महिलाओं ने उनसे पूछताछ की. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होंने अपना नाम बरखा बताया. लेकिन पूछताछ जारी रखने पर पता चला कि उनका असली नाम गुंजा कपूर है. शाहीन बाग जैसी संवेदनशील जगह पर पहचान छुपाकर पहुंची एक लड़की के पकड़े जाने पर सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया. घटना से जुड़े स्टिल और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में तैरने लगे. लेकिन एक बात गौर करने लायक थी. शाहीन बाग से जुड़ी हर बात को शिद्दत से कवर कर रहे ज्यादातर मेनस्टरीम मीडिया के यूट्यूब चैनलों से गुंजा कपूर की खबर गायब थी.