विकी कौशल ने शेयर किए भूत के शूटिंग एक्सपीरियंस

2020-02-05 782

बॉलीवुड डेस्क. विकी कौशल की फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप 21 फरवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बातें शेयर की हैं। जिसे विकी फोबिया का नाम दिया है। शूटिंग के दौरान विकी को किस तरह के डर और दहशत का सामना करना पड़ा उन्होंने यह भी बताया है। आखिर में विकी कहते हैं कि वे भूतों पर यकीन करते हैं। 

Videos similaires