इंदौर. धार के दिव्यांग आयुष ने पैरों से अमिताभ की पेंटिंग बनाकर ट्वीट की। यह पेंटिंग वायरल हुई और अमिताभ तक पहुंच गई। वह इसे देख इतने खुश हुए कि अपने खर्च पर आयुष और उसके पूरे परिवार को मुंबई बुला लिया। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद पूछा- आपकी क्या इच्छा है। बेटे के इशारों को मां सरोज ने अमिताभ को समझाया कि यह हॉट सीट पर बैठना चाहता है। अमिताभ बोले- कौन बनेगा करोड़पति के सीजन - 12 में आपको अतिथि बनाएंगे। यह सुन आयुष खुश हुुआ।