तापसी ने बताई 'थप्पड़' के पीछे की कहानी

2020-02-05 1,553

बॉलीवुड डेस्क (ज्योति शर्मा). तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी अमृता (तापसी पन्नू) की है, जो भरी पार्टी में पति के थप्पड़ मारने के बाद उससे तलाक चाहती है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में तापसी ने इस फिल्म के आइडिया को लेकर बात की। उनकी मानें तो किसी ने उन्हें यह फिल्म ऑफर नहीं की थी। बल्कि वे खुद इस मुद्दे पर लम्बे समय से फिल्म करना चाहती थीं।

Videos similaires