बोर्ड पेपर सॉल्व करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं छूटेगा एक भी प्रश्न - Board Exam Tips

2020-02-05 0

जैसा की हम सभी को पता है की कुछ ही दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली हैं और ऐसे में बच्चों का स्ट्रेस लेवल से गुजरना आम बात है. यही कारण है की कई बार बच्चों की तैयारी कितनी भी अच्छी क्यूँ ना हो लेकिन नर्वस होने के कारण वो आते हुए प्रश्न गलत कर देते हैं और कई बार उन्हें ये नही पता होता की किस तरह से प्रश्न पत्र को हल करें. आज का ये विडियो ऐसे बच्चों के लिए ही है जो आते हुए प्रश्न भी नर्वस होकर गलत कर देते हैं या टाइम मैनेजमेंट सही ना होने के कारण प्रश्न छूट जाते हैं. तो आइये देखते हैं टीचर्स के बताये हुए जादुई टिप्स जो आपकी काफी मदद करेंगे.