शामली: पानी की निकासी ना होने से ग्रामीण परेशान, डीएम से की शिकायत

2020-02-05 9

शामली की तहसील ऊन क्षेत्र के ग्राम हरसाना निवासी दर्जनों लोगों ने ऊन तहसील में में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है। कि उनके गांव हरसाना में पानी की निकासी को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव वालों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि ग्राम हरसाना में सन 2019 में राजस्व टीम व पुलिस टीम की उपस्थिति में लेखपाल की निशानदेही के अनुसार ग्राम में अवैध कब्जा हटवाकर नाला खुदवाया गया था। जिसको गांव में उपस्थित कुछ दबंग लोगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती नाला बंद कर उसमें फसल बो दी है। जिस कारण नाला बंद होने से ग्राम के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके बाद गांव व गांव की सड़कों में पानी भर जाता है। जिससे गांव के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव वालों ने दर्जनों बार संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अवगत भी करा चुके हैं। परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

Videos similaires