Voting will be held in Delhi for the Assembly elections on February 8, but before that, there has been an uproar over the firing in Shaheen Bagh. Both the BJP and the Aam Aadmi Party are accusing each other of doing bad politics after Kapil Gurjar, who was firing in Shaheen Bagh, claimed to be a member of the AAP.
दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, लेकिन उससे पहले अब शाहीन बाग में फायरिंग को लेकर घमासान मच गया है.तो वहीं आरोपी कपिल के परिवार ने AAP से संबंध होने के पुलिस के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. कपिल गुर्जर के पिता और भाई का कहना है कि उन्होंने कोई आम आदमी पार्टी जॉइन नहीं की थी. मीडिया में जो खबर पुलिस के हवाले से चल रही है वो गलत है.
#DelhiElection #DelhiPolice #ShaheenBaghShooter