200 फीट ऊंचे टावर से कूदा विदेशी पर्यटक

2020-02-05 120

वाराणसी. रामनगर क्षेत्र में गंगा किनारे स्थित वाजिदपुर में मंगलवार को एक विदेशी पर्यटक की करतूत से ग्रामीणों में घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। दरअसल, विदेशी पर्यटक हाइंटेंशन बिजली के 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा और फिर पैराशूट के सहारे छलांग लगा दी। इस दौरान उसकी पत्नी नीचे खड़ी होकर वीडियो बनाती रही। बिजली के टावर पर चढ़े विदेशी पर्यटक को ग्रामीण रोकते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। ग्रामीणों की सूचना पर रामनगर थाने की पुलिस दोनों को खोज रही है।





पुलिस के अनुसार, अस्सी घाट से विदेशी पर्यटक गंगा पारकर दूसरी ओर आए और रेत पर घुड़सवारी का आनंद लेने के बाद वाजिदपुर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों खुद को इटली निवासी पति और पत्नी बता रहे थे। वाजिदपुर में विदेशी युवक अपने बैग से पैराशूट निकाला और 33 हजार केवीए के बिजली के टावर पर चढ़ने लगा।





स्थानीय लोगों ने करेंट की चपेट में आने का हवाला देकर युवक को चढ़ने से मना किया लेकिन वह किसी की एक की नहीं सुना। टावर के ऊपरी सिरा पर खड़ा होकर उसने सेल्फी ली और वीडियो बनाया। इसके बाद पैराशूट के सहारे छलांग लगा दी।

 



पत्नी ने शाबाशी देते हुए बनाया वीडियो 

इस बीच उसकी पत्नी उसे शाबाशी देते हुए वीडियो बनाती रही। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक विदेशी दंपती मौके से निकल लिए थे। रामनगर पुलिस भेलूपुर, लंका, दशाश्वेमध और चौक थाने की पुलिस से संपर्क कर विदेशी दंपती की तलाश कर रही है। 





रामनगर एसओ नरेश कुमार ने बताया स्पॉट बिल्कुल सही है। दोनों विदेशियों को खोजा जा रहा है। एलआईयू की टीम भी लगी हुई है। 



वहीं पुलिस इस हैरतअंगेज स्टंट करने वाले कि तलाश होटलों में भी कर रही है। पूरा वाक्य महिला मित्र नीचे से कैमरे में कैद कर रही थी। कुछ लोगों के मुताबित विदेशी पर्यटक ने ऊपर सेल्फी भी लिया था।





 दोनों अस्सी घाट से गंगा उस पार गए थे। दोनों ने रेत पर घुड़सवारी का भी आनंद लिया था। पैराशूट होने की वजह से विदेशी युवक बच गया। ग्रामीणों ने गांव में उतरते उनकी फोटो भी खूब खींची।

Videos similaires