पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया इसी बात पर चर्चा कर रही है कि Coronavirus आखिर आया कहां से है? क्या चमगादड़ों और सांपों से निकल कर Coronavirus इंसानों में फैल गया? या फिर China कोई राज दुनिया से छुपा रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं कि ये Virus लैब में तैयार किया गया था? #coronavirus