मंदसौर जिले के चंबल नदी पर बने गांधीसागर डेम में जल प्रदूषण के कारण लाखों की संख्या में छोटी मछलियों की मौत हो गई है। बंजारी गांव से लगे हुए जलाशय में कई मछलियां पानी में मरी हुई किनारे पर इकट्ठा हो गईं। इन मछलियों के मरने का कारण अभी तक नहीं पता लगा है और कोई जिम्मेदार अभी तक यहां नहीं आया है।