innocent-children-buried-alive-after-physical-attack
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाली घटना साममने आई है। यहां 10 साल की मासूम के साथ रेप कर उसे ईंट और पत्थरों के नीचे दबा दिया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों को घटना का पता चल गया और उसे बचा लिया गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची को इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।