हरदोई: 17 सालों से फरार हत्या का अपराधी गिरफ्तार

2020-02-04 8

हरदोई की बेनीगंज पुलिस ने 17 सालों से फरार एक 15 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी को न्यायालय से अपनी पत्नी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी और 3 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया था। यह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था और चित्रकूट में महंत के वेश में रह रहा था। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिगुण विसेन ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली इलाके के उमरारी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह को गिरफ्तार करने में बेनीगंज के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने अपनी टीम के साथ सफलता पाई है। बताया कि अशोक कुमार सिंह पर 15 हजार का इनाम घोषित था और यह 17 वर्षों से फरार चल रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसने अपनी पत्नी की हत्या की थी और उस मामले में न्यायालय ने इसे आजीवन कारावास की सजा व 3 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई थी।बताया कि जमानत से छूटने के बाद वह न्यायालय में नहीं पहुंचा इसके बाद न्यायालय ने वारंट भी जारी किया था। एएसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम जानलेवा हमलों के समेत कई अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं और यह 17 वर्षों से फरार होकर चित्रकूट में सर्वोदय सेवा आश्रम में हरिओम महाराज के नाम से रह रहा था।

Videos similaires