शामली के कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से दो लोगों को भारी मात्रा में गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से गौवंश काटने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मंगलवार की सुबह को मुखबिर ने सूचना दी कि दो युवक एक कार में भारी मात्रा में गौ मांस ले जा रहे है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार को कस्बे के गंगेरू रोड पर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने भारी मात्रा में गौ मांस के साथ हीं गौवंश काटने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपने नाम इमरान व खलील मोहल्ला खैल कांधला बताया है। पुलिस पूछताछ में खलील ने बताया कि वह बेसहारा पशुओं को पकड़कर जंगल में ले जाता है, और गौवंश को काटकर कस्बा निवासी इमरान को बेचता है। इमरान की कस्बे की मीट मार्किट में दुकान है। लाइसेंस की आड़ में इमरान काफी दिनों से गौवंशों का मीट बेच रहा है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। पकड़े गए मीट का तीन सदस्य पशु चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण करने के बाद नमूने लेकर जांच के लिए आगरा फोरेंसिक लेब के लिए भेजा गया है। क्या कहते हैं अधिकारी गौ मांस के साथ पकड़े गए इमरान ने करीब सात माह पूर्व मीट बेचने का लाइसेंस बनवाया था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे का कहना है कि इमरान की दुकान के लाइसेंस की रिपोर्ट भेजकर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी।