बॉलीवुड डेस्क. करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान ने मामा अरमान जैन की बरात में जमकर डांस किया। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पापा सैफ के कंधे पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। करीना और करिश्मा भी इस बरात में झूमती नजर आईं। करीना की बुआ रीमा जैन के बेटे अरमान ने सोमवार को दिल्ली बेस्ड अनीशा मल्होत्रा से शादी की। उनका रिसेप्शन मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हुआ, जिसमें बच्चन परिवार, अंबानी परिवार समेत कई सेलेब्स पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि के साथ इस इवेंट में शिरकत की थी।