शाहजहांपुर- बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद, 1 महिला घायल

2020-02-04 1

शाहजहांपुर  के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम रौसर कोठी में बच्चों को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है उषा कश्यप का अवनीश सुमित और प्रीति नाम की महिला से बच्चों को लेकर विवाद हो गया। उषा कश्यप का कहना है कि अवनीश सुमित और प्रीति ने उससे बदतमीजी की बल्कि डंडों से मारपीट की, जिससे उषा घाय़ल हो गई। वहीं पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आई जहां से महिला को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Videos similaires