शाहजहांपुर: महिलाओं ने तांत्रिक पर लगाए अपहरण के आरोप, एसपी ने की शिकायत

2020-02-04 9

शाहजहांपुर के थाना व कस्बा निगोही के रहने वाले अनुज़ चेतन सरस्वती नमक व्यक्ति के द्वारा पांच जिलो से पांच अलग-अलग महिलाओं को झांसा देकर शादी करना और बाद में उन पर योन उत्पीड़न का दबाव बना कर उन्हे बेचने के मामले में नया मोड़ आ गया। जिले में इंसाफ की गुहार लगा रही महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर अपने तांत्रिक पति व देवर पर अपहरण किये जाने का आरोप लगाया तथा साथ ही उसके साथियों द्वारा ब्लेक मेल करने का भी आरोप लगाया। पीड़ित महिलाओं कहा कि बदमाशों ने हमारा अपहरण करने के लिए पीछा किया। वहीं मुकदमा लिखवाने के बाद से लगातार हमें धमकाया जा रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक अपृणा गौतम ने पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।

Videos similaires