सूरत में गाय माता को साक्षी मानकर सात फेरे लिए
2020-02-04
234
सूरत. शादी में मेहमानों और अतिथियों के संबंध में अनेक बातें सुनी होंगी, परंतु यह जानकर आश्चर्य होगा कि यहां एक ऐसी शादी हुई, जिसमें गाय माता और बछड़े को साक्षी मानकर फेरे लिए गए। बरात में भी गाय माता और बछड़ा शामिल थे।