श्रावस्ती: संविदा विद्युत कर्मियों ने दी धरने की चेतावनी

2020-02-04 4

श्रावस्ती में संविदा कर्मियों का 147 का ऐगरिमेंट हुआ था। जिसमें से विभाग केवल 138 लोगो को ही वेतन दिया है। इस संबध में उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ खंड कमेटी श्रावस्ती के यूनियन द्वारा 22 जनवरी को अधिशासी अभियन्ता आर एस मौर्या और यूनियन के बीच समझौता हुआ था कि 9 लोगो को पोर्टल पर अपलोड करके 31 जनवरी तक वेतन दे दिया जाएगा लेकिन अधिशासी अभियंता ने कोई कार्यवाही नहीं की, बल्कि उन्होंने यूनियन के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष और उप मंत्री को ही को पत्र लिखकर निकालने की मांग की। अधिशासी अभियंता के पत्र पर कार्यवाही करते हुए एक्शियन बलरामपुर ने अवानी परिधि कंपनी के द्वारा यूनियन के 4 पदाधिकारी की सेवा समाप्ति का आदेश पारित कर दिया । जिस पर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ श्रावस्ती ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है कि यदि हमारे 4 सदस्य को बहाल नहीं किया गया और 9 लोगो को वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा इस आंदोलन में प्रदेश के सभी कर्मचारी शामिल होंगे । अधिशाषी अभियंता विद्युत श्रावस्ती आर एस मौर्या के खिलाफ बिजली कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है, धरना प्रदेश स्तर पर शुरु होगा। इसका समर्थन जूनियर इंजीनियर संघ, टी जी 2 संघ आदि ने भी किया है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires