देश में इस वक्त नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे गरम हैं। समर्थन और विरोध के स्वर सुनाई देते हैं। देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव इसी दौर में हो रहे हैं। 8 फरवरी को मतदान होगा। नतीजे 11 को आएंगे। दैनिक भास्कर टीम ने दिल्ली के तीन यूनिवर्सिटीमें जाकर चुनाव और बाकी मुद्दों पर छात्रों की राय जानने की कोशिश की।