Nirbhaya case:जानें कानूनी दांव-पेंच से और कितने दिन जिंदा रह पाएंगे Convict। वनइंडिया हिंदी

2020-02-04 222

The hanging of the four convicts of Nirbhaya has been postponed once again. The Delhi High Court has reserved the verdict after a special hearing on Sunday on the Central Government's petition against the ban on the hanging of Nirbhaya convicts. Now everyone is waiting for the decision of the High Court. All the four legal bets are being avoided by hanging them. Now this fear started to haunt that those poor people would not be saved from hanging.

निर्भया के चारों दोषियों की फांसी एक बार फिर टल चुकी हैं। निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक के खिलाफ केन्‍द्र सरकार की याचिका पर रविवार को हुई विशेष सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया हैं। अब सबको इंतजार हाईकोर्ट के फैसले का है. चारों दरिंदे कानूनी दांव पेंच अजमाकर फांसी से बचते जा रहे हैं. अब ये डर सताने लगा कि कहीं वो दरिंदे फांसी से बच न तो नहीं जाएंगे.

#Nirbhayacase # NirbhayaConvict #DelhiHighcourt

Videos similaires