विकाश खण्ड जमुनहा में प्रधान पद का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न

2020-02-03 10

खबर श्रावस्ती उत्तर प्रदेश रिपोर्ट देवीपाटन मंडल ब्यूरो प्रेमचन्द जायसवाल विकासखंड जमुनहा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ ग्राम प्रधान पद का चुनाव विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनवरिया भोजा में प्रधान पद के दो दावेदार अनीश खान और करीम खां के बीच हुआ चुनाव जिसमें 57% मतदाताओं ने किया मतदान वहीं ग्रामपंचायत बालापुर रेतहिया में तीन प्रत्याशी तीरथ राम ,सतीश कुमार, और सुभाष चंद वर्मा के बीच हुआ चुनाव । जिसमें 58% मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ संपन्न इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जमुनहा हौसला प्रसाद उप जिलाधिकारी जमुनहा आर पी चौधरी व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

Videos similaires