हरदोई की कोतवाली देहात पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या म

2020-02-03 7

हरदोई की कोतवाली देहात पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है।हत्यारोपी के पास से मृतक का मोबाइल व आलाकत्ल डंडा भी बरामद किया है।मृतक का शव सीतापुर जनपद के महबूबा महमूदाबाद थाना इलाके में जमीन में दफन पुलिस ने बरामद किया था।हत्यारोपी ने युवक की हत्या इसलिए की थी क्योंकि उसकी बेटी के साथ फोन पर उसने अभद्रता की थी मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि 10 जनवरी को कोतवाली देहात इलाके के खुटेहना गांव निवासी रामकली ने अपने पति राम प्रकाश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर इसकी बरामदगी के लिए टीम लगाई थी। पुलिस को सीतापुर जनपद के महमूदाबाद थाना इलाके के बिचपुरी गांव से जमीन में दफन मृतक का शव मिला था।एसपी ने बताया कि मृतक के शव को वहां के नायब तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक महमूदाबाद की मौजूदगी में जमीन से खुदवाया गया था। पुलिस ने इस मामले में इसी गांव के रहने वाले वीरेश कुमार वर्मा पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार किया एसपी ने बताया कि मृतक ने हत्यारोपी वीरेश कुमार वर्मा की बेटी के फोन पर फोन करके अपशब्द कहे थे। बेटी ने इस बात की शिकायत अपनी मां से की थी। इस बात से नाराज होकर उसने अपनी पत्नी से मृतक को फोन करके बुलाया और डंडे से कूच कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को दफन कर दिया था।इस मामले में कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक रंध्रा सिंह की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से आलाकत्ल डंडा व मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी युवक को जेल भेजा गया है


रिपोर्टर -- मोहम्मद गुलफाम खान

Videos similaires